कैबिनेट में राशन को लेकर लिए निर्णय पर CM ने दिया बयान, देखें क्या बोले

<p>कैबिनेट बैठक में राशन को लेकर लिए गए निर्णयों पर मुख्यमंत्री ने बयान दिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने &lsquo;पोस्ट कोविड-19&rsquo; आर्थिक पुर्नउत्थान के लिए गठित मंत्रिमंडलीय सब कमेटी की सिफारिशों को मानते हुए प्रदेश के लगभग 1 लाख 50,000 आयकर दाताओं को लक्षित सार्वजनिक वितरण योजना के तहत सब्सिडी का लाभ पाने से एक साल के लिए बाहर रखने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाना है। जैसे ही आर्थिक गतिविधियां पटरी पर आ जाएंगी, सरकार एक साल के उपरान्त इस निर्णय पर पुनः विचार कर सकती है।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि एपीएल परिवारों को अभी तक दालों पर 30 रूपये प्रति किलोग्राम तक का उपदान दिया जाता था, जिसे अब घटाकर 20 रूपये प्रति किलोग्राम किया गया है। इसी प्रकार सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि एपीएल परिवारों को खाद्य तेल के उपदान को 10 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रूपये प्रति लीटर किया जाए। चीनी पर दी जाने वाली सब्सिडी पर भी केवल 6 रूपये प्रति किलोग्राम की कटौती की गई है। इसके पीछे सरकार की मंशा यही है कि अधिक से अधिक संख्या में समाज के कमजोर वर्गों को लाभान्वित किया जाए।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि समाज का संभ्रान्त वर्ग कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार द्वारा लिए इन निर्णयों का समर्थन करेगा ताकि अधिक से अधिक गरीबों को उचित मूल्य पर खाद्य समाग्री उपलब्ध करवाई जा सके। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से लगभग 60-70 करोड़ रुपये की बचत होगी, जिसका उपयोग कोविड महामारी से निपटने तथा कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए किया जाएगा।</p>

<p>मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्गों के उत्थान के प्रति वचनबद्ध है। ऐसे वर्गों के आर्थिक उत्थान और उनके कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं आरम्भ की जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि &lsquo;प्रायरटी हाउसहोल्ड&rsquo; को चिन्हित करने की संशोधित आय सीमा को 45,000 रुपये किया जाए, जिससे प्रदेश के लगभग 1,50,000 अतिरिक्त परिवार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आएंगे।</p>

<p>इससे उन्हें उपदानयुक्त दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा सकेगी। प्रदेश में 6 लाख 78,338 परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आते हैं, जिनकी कुल जनसंख्या 27 लाख 84,717 है, जबकि प्रदेश के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लक्ष्य 36 लाख 81,586 रखा गया है।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परिवारों को इस निर्णय के परिणामस्वरूप अब गन्दम आटा 3.30 रूपये और चावल 2 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होंगे। इस पर प्रतिवर्ष 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय होगा। प्रदेश सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया है कि अब उपभोक्ता दाल उड़द साबुत, दाल चना, दाल मल्का और मूंग साबुत में से प्रति माह कोई भी तीन दालें उपदानयुक्त दरों पर खरीद सकेंगे।</p>

<p>जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को उचित मूल्य पर आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने पर इस वित्त वर्ष के लिए राज्य उपदान योजना के अन्तर्गत 225 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से प्रभावित हो रही हैं, जिसका सबसे अधिक असर समाज के कमजोर वर्गों पर पड़ा है। इसी के दृष्टिगत विगत दिनों आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में समाज के कमजोर वर्गों को उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध करवाने के लिए अनेक निर्णय लिए गए हैं।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

पिंजौर के होटल में गोलीबारी: तीन की मौत, गैंगवार की आशंका

Pinjore hotel shooting: हिमाचल के साथ सटे पिंजौर के गांव बुर्ज कोटियां स्थित एक होटल…

2 hours ago

हिल्‍स क्‍वीन शिमला में बर्फबारी, झूमे पर्यटक, व्‍हाइट क्रिसमस की आस

Snowfall in Shimla 2024: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने  करवट ली है। शिमला सहित राज्य…

3 hours ago

23 दिसंबर 2024 पंचांग: जानें कालाष्टमी का महत्व और पूजा विधि

कालाष्टमी का पर्व: भगवान काल भैरव की उपासना के लिए विशेष महत्व। पूजा विधि: मंत्र…

4 hours ago

आज का राशिफल: जानें सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन मंगलमय रहेगा…

4 hours ago

सूदखोरों से परेशान परिवार ने खाई सल्फास, दो की मौत…सुसाइड नोट से खुला राज

Gurunanakpur family suicide: शहर के मोहल्ला गुरुनानकपूरा निवासी एक परिवार के 4 सदस्यों ने सूदखोरों…

17 hours ago

शिमला के क्राइस्ट चर्च में पहली बार क्रिसमस पर गूंजेगी पहाड़ी नाटी

Christ Church Christmas celebrations: शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में इस बार क्रिसमस के मौके…

17 hours ago