Follow Us:

कांग्रेस की चार्जशीट में 35 आरोप तय, सरकार के जश्न पर होगा भंडाफोड़!

पी. चंद |

सरकार के एक साल के जश्न के दौरान यानी 27 दिसंबर को कांग्रेस अपनी चार्जशीट पेश करने जा रही है। कांग्रेस की चार्जशीट में फिलहाल 35 आरोप तय हुए हैं, जिनमें अहम रूप से तबादलों में पैसा ख़ाने के आरोप, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, शिक्षा के बदत्तर हालात जैसे मुद्दों को रख़ा गया है।

कमेटी के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने बताया कि कुल 35 आरोप तय हुए हैं। इसमें कई जनता के सामने आएंगे। सड़कों की दुर्द्शा, रामदेव को ज़मीन देने का मामला और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चार्जशीट बनी है। ऊर्जा की पावर पॉलिसी बदलने को भी शामिल किया गया है, जिसमें 10 हज़ार का घाटा प्रदेश को होगा।

ये होंगे मुख्य बिंदु…

  • पर्यटन में इंडिया टुडे के सर्वे में 20वे नंबर पर आ गए।
  • शिमला में पानी की किल्लत से शिमला बदनाम हुआ।
  • Iph विभाग में हुई अनियमितता ओं को भी शामिल किया गया है।