Follow Us:

कांग्रेस बवाल पर राठौर की अपील- मीडिया में न करें बयानबाज़ी, नहीं तो होगी कार्रवाई

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय शिमला में हुई खूनी झड़प पर नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कांग्रेसियों से अपील की है। मीडिया विभाग से बयान जारी करते हुए राठौर ने कहा कि पार्टी संबंधित किसी तरह का कोई भी मामला केवल पार्टी के उपयुक्त पटल परा लाया जाए। यदि कोई व्यक्ति ऐसे मामलों को मीडिया में लेकर जाता है तो उसपर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। पार्टी संविधान के अनुसार उनपर कार्रवाई की जाएगी।

राठौर ने कहा कि ये बयानबाजी पार्टी विचारधार के खिलाफ है। इससे पार्टी के छवि धूमिल हो रही है। ग़ौरतलब है कि संगठन में बदलाव के बाद पिछले काफी दिनों से गुस्साए पदाधिकारी सुक्खू और वीरभद्र सिंह पर बयान बाजी कर रहे हैं। इस बयानबाजी का गुब्बार कांग्रेस कार्यालय शिमला में फूटा और यहां दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई। इसके बाद से लगातार नेता इसपर बयानबाजी कर रहे हैं।