‘जश्न मनाकर मुद्दों से भटका रही सरकार, ज्यादा इतराना भी छोड़ दें CM’

<p>जयराम सरकार के दूसरे साल के जश्न पर कांग्रेस नेता लगातार विरोध में है। एक के बाद एक कांग्रेस के नेता बीजेपी और जयराम सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं। इसी कड़ी में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली ने भी सरकार के जश्न पर सवाल उठाए। जीएस बाली ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के नाम पर जनता को जवाब दे। जनता से जुड़े हुए जो भी सीधे मुद्दे हैं उन्हें साफ तौर पर भटकाया जा रहा है और प्रदेश में बद्दत्तर हालात बने हुए हैं।</p>

<p>पूर्व मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता शिक्षित है और समझदार है। जनता सब कुछ जानती है इसलिए मैं यह कहना चाहता हूं कि मौजूदा समय में हमें प्रदेश में रोजगार की जरूरत है जो कि मेरी हमेशा प्राथमिकता रही थी। प्रदेश में विकास की जरूरत है जिसमें नई-नई चीजें जो हमारे प्रदेश को बाकी प्रदेशों से अलग करते हैं उन स्कीम्स को लागू करने का प्रयास सरकार को करना चाहिए था जो कि अभी तक नहीं हुआ है। टेक्नोलॉजी का प्रयोग इस सरकार ने अभी तक बिल्कुल भी नहीं किया है और जो-जो पॉलिसीज़ कांग्रेस सरकार के समय हम लोगों ने प्रदेश को आगे चलाने के लिए बनाई थी अगर उन्हीं पॉलिसीज पर यह सरकार आगे काम करते रहते तो शायद कुछ ना कुछ प्रदेश की आम जनता को हासिल भी हो जाता है।</p>

<p>आज प्रदेश में एक बार फ़िर बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है। आम आदमी का सरोकार किराने की दुकान से होता है और इसके साथ सब्जी की दुकान से होता है लेकिन इन दोनों ही दुकानों पर खड़े होने का मतलब होता है आज मध्यमवर्गीय परिवार और किसी आम परिवार की जेब खाली होना। यही स्थिति कमोबेश कहीं ना कहीं हिमाचल प्रदेश में हो चुकी है और सरकार कभी इन्वेस्टर मीट के बहाने तो कभी सरकार के 2 साल के जश्न के बहाने लोगों को मुख्य मुद्दों से भटकाने का प्रयास तो जरूर कर रही है। इन सब बातों का जवाब सरकार को आने वाले विधानसभा चुनावों में देना पड़ेगा।</p>

<p>जीएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस बात पर भी ज्यादा इतराना नहीं चाहिए कि उन्होंने उपचुनाव जीत लिया है। सरकारें किसी की भी हो सरकारों में उपचुनाव हमेशा जीते जाते हैं कोई बहुत बड़ी उपलब्धि नहीं है। जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है तो चुनाव में पूरे देश एक जैसे ही आए थे और उसी तरह के नतीजे हिमाचल प्रदेश से आए थे। सफलता तब होती जब रोजगार को रोजगार मिलता प्रदेश में विकास को लेकर जैसे कि कहा जा रहा था कि केंद्र से भी खूब पैसा आएगा और जब केंद्र से आएगा तो खूब विकास होगा। लेकिन 2 साल में ना तो कहीं विकास दिख रहा है ना कहीं रोजगार दिख रहा है।</p>

Samachar First

Recent Posts

जुब्बल में सास-बहू और केयर टेकर को बेहोश कर नेपाली दंपत्ति ने दिया चोरी को अंजाम

    Shimla: जुब्बल में नेपाली दंपत्ति ने सास और बहू समेत घर के केयर…

1 min ago

बांग्लादेश का कूटनीतिक फेरबदल: भारत से उच्चायुक्त समेत छह राजनयिकों की वापसी

  New Delhi, Agencies: बांग्लादेश ने भारत में अपने उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान को अचानक वापस…

2 hours ago

कंगना ने फिर साधा निशाना: “हमारे पड़ोसी राज्य से आ रही हैं बर्बादी की चीजें”

  Shimla/Mandi : सांसद व अभिनेत्री कंगना इन दिनों मंडी के दौरे पर हैं। अपने…

2 hours ago

घटस्थापना पर 3 शुभ योग: जानें नवरात्रि का महत्व

  Shimla:नवरात्र की सभी पाठकों को हार्दिक शुभकामनाएं। आज शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि है।…

3 hours ago

रुपया 11 पैसे गिरा, 83.93 डॉलर पर पहुंचा

  Mumbai/Agencies: कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के चलते…

4 hours ago

महात्मा गांधी ने बताया सत्य और अहिंसा का रास्ता: आशीष बुटेल

  पालमपुर: मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने महात्मा गांधी की…

21 hours ago