कांग्रेस कमेटी का बागियों के खिलाफ मिशन बागी आउट जारी है। परिणामों के 2 दिन पहले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं ने प्रत्याशी के खिलाफ करने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। कुल 4 नेताओं का निष्कासन 6 साल के लिए किया गया है और उनकी प्राथमिक सदस्यता 6 साल की रद्द की गई है।
इन चार नेताओं में रोशन लाल भारद्वाज, सुभाष ठाकुर, रवि पाल ठाकुर और कमल देव राव के नाम शामिल हैं। कमेटी ने ये फैसला कांग्रेस प्रत्याशी के अनुमोदन पर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस अपने कई बागियों पर नकेल कस चुकी है और कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।