कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश के 5 पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में एक ज्ञापन भेजा है। उन्होंने इन लोगों पर किसी भी कानूनी कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए इसे तुरन्त रद्द करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है की इन पत्रकारों ने अपने-अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए अपना-अपना काम किया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी को लेकर प्रशासन की कमियों या खामियों को सोशल मीडिया, टीवी या प्रेस में दिखाना किसी भी प्रकार की अपराध श्रेणी में नहीं आता। इसलिए यह सब कार्रवाई राजनीति से प्रेरित और द्वेषपूर्ण है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई सहन नहीं की जा सकती। यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक और तानाशाही निर्णय है। स्वतंत्र भारत में मीडिया की स्वतंत्रता का भी हनन है।
राठौर ने कहा है कि मीडिया अगर कुछ सच और प्रशासन की कमियों को दिखाता है तो सरकार को उस कमी को दूर करना चाहिए न कि उसे सच दिखाने की सजा दी जानी चाहिए।