महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लग़ातार केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को भी प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में सिरमौर जिला कांग्रेस ने रैली निकाली। सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की औऱ सिरमौर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया।
ग़ौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल को महंगाई दिवस के रूप में मना रही है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार ने तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही 15-15 लाख लोगों के खाते में आए। 4 सालों में यदि देश-प्रदेश के लोगों को कुछ मिला है तो वे सिर्फ महंगाई है, जिसके लिए महंगाई दिवस मनाया जा रहा है।