कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के आह्वान पर गुरुवार को सोलन कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 4 सालों में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है और केंद्र सरकार इन सब मुद्दों पर जनता को रियायत दिलाने में विफल रही है। मोदी सरकार के कार्यकाल में अपराधिक घटनाओं का इज़ाफा हुआ है और कानून भी इसपर कोई कार्रवाई करने में नाकाम रहा है।