प्रदेश में तैयार होने वाला सीमेंट प्रदेश की जनता को ही मंहगे दामों पर मिल रहा है और सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है। यह शब्द देहरा से विधायक होशियार सिंह ने धर्मशाला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। होशियार सिंह ने कहा कि बीजेपी विपक्ष में थी तो सीमेंट के दामों को लेकर काफी हो हल्ला मचाया करती थी। अब जब सत्ता में है तो इस मामले पर पूरी तरह से खामोश है।
होशियार सिंह ने कहा कि उन्होंने बजट सत्र में भी सरकार से यह मसला उठाया था और तब उद्योग मंत्री ने इस मामले में जरूरी कार्रवाई का आश्वासन सदन में दिया था। अब तक मंत्री ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है। होशियार सिंह ने आरोप लगाया कि इस सारे मामले में बड़े स्तर की हेराफेरी हो रही है और प्रदेश के लोगों को छला जा रहा है। एक तरह का सीमेंट माफिया प्रदेश में काम कर रहा है और सरकार सबकुछ जानते हुए भी खामोश है।
होशियार सिंह ने कहा कि एक प्रदेश में ही नहीं, बल्कि एक जिला में भी सीमेंट के दाम बराबर नहीं हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों ऊना और डमटाल में सीमेंट के रेट अन्य क्षेत्रों से काफी कम हैं और जब सीमावर्ती प्रदेशों की बात करें तो यह कीमतें और भी कम हो जाती हैं। ऐसे में कई व्यापारी अन्य राज्यों से सीमेंट सस्ते दामों पर लाकर प्रदेश में बेच रहे हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं।