पिछली कांग्रेस सरकार के चुनावी वादे लोगों को पसंद नहीं आ रहे और अब लोगों ने इसका गुस्सा शिलान्यास पट्टिकाओं पर निकालना शुरू कर दिया है। पहले जहां जयसिंहपुर में शिलान्यास पट्टिका तोड़ने का मामला सामने आया था तो अब घुमारवीं में शरारती तत्वों ने चुवाड़ी उच्च पाठशाला में पूर्व विधायक द्वारा रखी गई शिलान्यास पट्टिका तोड़ डाली है।
आम लोगों की राय है कि राजनेताओं ने अपने फायदे के लिए लोगों के दिलों में इस तरह से जहर घोला है, जिसका परिणाम यहां निकल रहा है। जिसने भी ये पट्टिका तोड़ी है उसे कोई लाभ नहीं हुआ, लेकिन जिसने भी इसे तोड़ा है उसने अपनी भड़ास निकाली है। प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, जो भी दोषी है उनके खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए।
इस दौरान कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने कहा कि ये बहुत ही घटिया स्तर की राजनीति है, जिसे बीजेपी के लोग तुरंत बंद करें। साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस लोगों के साथ मिलकर जल्द ही चक्का जाम करेगी।