Follow Us:

‘ऐसे वक़्त में जब जनता को मदद देनी चाहिए, लेकिन डिपू सामान के दाम बढ़ा रही सरकार’

डेस्क |

राशन डिपो में दाले महंगी होने की ख़बरों पर पूर्व मंत्री ने सरकार को निशाने पर लिया। जीएस बाली ने कहा कि आज हर  संवेदनशील व्यक्ति, संस्था अपने स्तर पर आज मदद के लिए जुटे हैं ताकि किसी जरूरतमंद गरीब को आपदा और खासकर लाकडाउन में उपजे बेरोजगारी संकट में घर का चूल्हा जलाने में दिक्कत न आये। लेकिन एक तरफ हमारी सरकार है जिसे यही समझ नहीं की अभी डिपो में राशन किस भाव देना चाहिए ।

विपदा की घड़ी में ही आपकी सप्लाई जब समय से नहीं है तब लोगों और प्रदेश की जनता के साथ सरकार कब होगी ? पूरा का पूरा तंत्र साथ होकर भी जब गरीब जनता को इस समय सस्ता राशन न दे पाए तो सरकारों का क्या फायदा। मंत्री संत्री क्या कर रहे हैं ? खाद्य आपूर्ति मंत्री हिमाचल सरकार से अनुरोध है कि गांव गांव में मास्क और सेनैटाइजर उनके कार्यकर्ता भी बांट लेंगे।
आप इस फोटोबाज़ी से बाहर आएं और प्रादेशिक स्तर पर एडमिनिस्ट्रेटिव मुद्दों का संज्ञान लें।