हमीरपुर से विधायक नरेंद्र ठाकुर के कार्यालय में शॉट सर्किट होने से भयानक आग लग गई। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन कार्यालय में रखी क़रीब 700 से 900 फाइलें आग की भेंट चढ़ गई हैं। डीसी ऑफिस के पास विधायक के कार्यालय में आग की सूचना स्थानीय लोगों ने दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर साढ़े 12 बजे के क़रीब स्थानीय लोगों ने कार्यालय से धुआं उठता हुआ देखा और डीसी ऑफिस को इस बारे में सूचित किया। डीसी ऑफिस में तैनात कर्मचारियों ने तुरंत दमकल विभाग को बुलाया और कार्यालय में आग बुझाने का काम शुरू करवाया। समय रहते आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन कुछ स्टैंड और फाइलें जल गई हैं। बताया जा रहा है कि आगजनी के वक़्त कार्यालय में कोई नहीं था।
विधायक नरेंद्र ठाकुर को इस संदर्भ में सूचना दे दी गई है लेकिन वे अभी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वे किसी गांव के दौरे पर हैं। वहीं, पुलिस भी मौके पर मौजूद है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।