<p>शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला शहर के टूटीकंडी वार्ड का दौरा किया। भारद्वाज ने टूटीकंडी के पंजरी और साथ लगते क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। भारद्वाज ने 700 मीटर की सड़क का पैदल निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सड़क से साथ के प्राकृतिक जल स्त्रोत को लेकर भारद्वाज ने नगर निगम को आदेश दिए कि इसके लिए कोई प्रकल्प तैयार किया जाये जिस से पानी का सदुपयोग हो सके। </p>
<p>भारद्वाज ने टूटीकंडी मैदान का भी निरीक्षण किया और लोकनिर्माण विभाग को विस्तारीकरण का काम करने के निर्देश भी दिए। भारद्वाज ने साथ ही में बन रहे कम्यूनिटी सेंटर और पार्किंग का भी निरीक्षण किया और तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि 40 वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जा रही है जो इस वर्ष के मध्य तक पूरी हो जाएगी। टूटीकंडी की मेहता कॉलोनी को सड़क से जोड़ने के लिए जगह का निरीक्षण किया। भारद्वाज ने अधिकारीयों को जल्द से जल्द प्लान बनाने को कहा। प्रशासन को कल ही स्पॉट निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। </p>
<p>इसी बीच टूटीकंडी की जनता ने मंत्री का चल रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद किया। भारद्वाज ने कहा कि इस क्षेत्र में जितना सम्भव हो सके सड़क से जोड़ा जा रहा है। जहां भी भूमि की उपलब्धता संबंधी आवश्यकता होगी केंद्र सरकार से भी बात की जाएगी। इसी बीच भारद्वाज ने टूटीकंडी मैदान मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट मे खेल रही टीमों के सड़कों से बात की। भारद्वाज ने कहा कि इस मैदान को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके अलावा भी शहर मे जहां सम्भव हो खेल मैदान बनाए जाएंगे</p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…