कांगड़ा के नगरोटा बगवां नगर परिषद में बड़ा राजनीतिक भूंचाल आया है। यहां एक बीजेपी पार्षद सपना कटोच ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है और बाकी 3 कांग्रेस पार्षदों के साथ मिलकर अध्यक्ष औऱ उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। सपना कटोच के इस राजनीतिक पैंतरे से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अल्पमत में आ गए हैं और अब बीजेपी शासित परिषद में बड़ा फेरबदल हो सकता है।
याद रहे कि नगरोटा बगवां नगर परिषद में कुल 7 पार्षद हैं, जिनमें से 4 बीजेपी के पाले में थे। अब सपना कटोच के कांग्रेस में चले जाने से ये आंकड़ा कांग्रेस-बीजेपी में 4-3 का हो गया है। ऐसे में नगर परिषद से बीजेपी की कुर्सी छिनना तय माना जा रहा है।
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली से खुश नहीं पार्षद
इस संबंध में 4 पार्षदों ने एसडीएम नगरोटा बगवां को अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया, जिसमें लिखा गया है कि उक्त पार्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली से खुश नहीं हैं। पार्षदों ने आग्रह किया है कि जल्द से जल्द बैठक बुलाई जाए और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चयन किया जाए।