Follow Us:

हंगामे की भेंट चढ़ी नगर निगम शिमला की बैठक, आयुक्त रोहित जम्बाल को हटाया

पी. चंद |

नगर निगम शिमला की मासिक बैठक एक बार फिर हंगामें की भेंट चढ़ गई है। शुक्रवार को हुई कार्यवाही में कांग्रेस पार्षदों ने पानी की समस्या और मेयर की मनमानी के विरोध में खूब हंगामा किया तथा मेयर-डिप्टी मेयर के इस्तीफे की मांग की।

पार्षदों ने दी चेतावनी

कांग्रेस पार्षदों ने चेतावनी दी कि जब तक वे इस्तीफा नहीं देंगे हाउस को नहीं चलने दिया जाएगा। कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि 27 पार्षद मेयर-डिप्टी मेयर के खिलाफ हैं और ऐसे में उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

रोहित जम्बाल को पद से हटाया

वहीं, बैठक भंग होने के तुंरत बाद नगर निगम कमीश्नर को भी बदल दिया गया है। पंकज रॉय को दोबारा आयुक्त पद पर लगाया है, जबकि रोहित जम्बाल को पद से हटा दिया गया है। इसके लिए बकायदा अधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।