हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को शिमला प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न हो गया। प्रेस क्लब के नए प्रधान अनिल हेडली बने, जिन्होंने 2 वोटों से जीत दर्ज की। जबकि वाइस प्रेसिडेंट की सीट पर पराक्रम चंद ने जीत दर्ज की। उन्हें कुल 135 वोट मिले। जॉइंट सेक्रेटरी की सीट पर भवानी नेगी ने 127 वोट से जीत दर्ज की।
वाइस प्रेसिडेंट की सीट जीत दर्ज करने वाले पराक्रम चंद काफी लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं। बड़े-बड़े चैनल्स के साथ-साथ उन्होंने कई और अख़बारों तथा वेब पोर्ट्ल्स में भी काम किया है। मौजूदा वक़्त में वे समाचार फर्स्ट के एक महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक हैं। उनकी पत्रकारिता काफ़ी सटीक और धारदार रही है। उनका व्यवहार भी पत्रकारिता के प्रोफेशन पर शानदार रहा है, जिसकी बदौलत आज प्रेस क्लब ने उन्हें वाइस प्रेसिडेंट चुना है।
किसे कितने वोट मिले…
अध्यक्ष पद
अनिल हेडली – 86
धनंजय शर्मा – 84
ज्ञान ठाकुर – 47
उपाध्यक्ष पद
पराक्रम- 135
भूपेंद्र चौहान-97
प्रखर दीक्षित-73
महासचिव पद
देवेंद्र वर्मा – 96
लोकेंद्र वेकटा -68
विकास चौहान -50
सयुंक्त सचिव
भवानी नेगी-127
प्रतिभा-89
कोषाध्यक्ष
उज्ज्वल शर्मा
निर्विरोध चुने गए कार्यकारी सदस्य
अभिषेक शर्मा
कृष्ण मुरारी
दिनेश अग्रवाल