बीजेपी शिमला मंडल का दलित स्वाभिमान सम्मेलन शनिवार को खलीनी के क्योंथल हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी शिमला मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कश्यप ने की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल रहे। शिमला क्षेत्र के संसद वीरेंद्र कश्यप, भाजपा अनुसूचित जाति के अध्यक्ष सिकंदर कुमार, शिमला के विधायक सुरेश भारद्वज, शिमला नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट विशेष रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में एक हज़ार दलितों ने भाग लिया और 385 दलितों ने बीजेपी की सदस्यता ली है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रो. धूमल ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त है, मुख्यमंत्री ज़मानत पर है ऐसे में यह तय है कि कांग्रेस की प्रदेश में पलायन यात्रा शुरू हो चुकी है और जल्द ही हिमाचल भी कांग्रेस मुक्त होगा। वहीं, धूमल ने कहा कि केंद्र सरकार आज तक की देश की सबसे मजबूत सरकार है और विशेष रूप में गरीबों के बारे में सोच रही है। धूमल ने कहा कि आज सरकार गांव-गांव में गरीबों को गैस और चूल्हा मुफ्त पहुंचाने के प्रयास कर रही है जिससे महिलाओं को बड़ी राहत मिल रही है।