Follow Us:

कैबिनेट मीटिंग में बाली और शिक्षा अधिकारियों के बीच हुई कहासुनी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

साढ़े चार घंटे तक चलने वाली हिमाचल कैबिनेट मीटिंग में नेता और अधिकारी आपस में भिड़ गए। सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट में शिक्षा के किसी मुद्दे को लेकर चर्चा चल रही थी कि तकनीकि शिक्षा मंत्री जीएस बाली और शिक्षा अधिकारियों की किसी बात पर सहमति नहीं बनी और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।

हालांकि, बाद में बाली के कहने पर अधिकारियों ने उनके आदेश को मान लिया और कैबिनेट की चर्चा आगे बढ़ी। बता दें कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक करीब साढ़े छह बजे खत्म हुई। बैठक में मुख्य रूप से आईटी टीचर्स, 1000 से ऊपर नौकरियों को मंजूरी आदि विषयों पर हरी झंडी दी गई।