Follow Us:

MLA जमीन विवाद पर सीएम से बात करूंगा: GS बाली

गौरव |

कैबिनेट बैठक में मंजूरी के बाद पनपे विधायकों को जमीन देने के विवाद पर परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है। कुल्लू दौरे पर जीएस बाली ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में जब इस फैसले पर हरी झंडी दी गई थी उस वक्त मैं बैठक में मौजूद नहीं था।

बाली ने कहा कि मैं बैठक में देरी से पहुंचा था और तब तक कई फैसलों को मंजूरी दी जा चुकी थी। साथ ही बाली ने आश्वासन दिया कि फिर भी इसे लेकर विवाद पनप रहा है तो अपने स्तर पर मैं मुख्यमंत्री से जरूर बात करूंगा और जो भी है उसे तुरंत हल किया जाएगा।