हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग करीब छह घंटे बाद खत्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में हो रही बैठक में मुख्य रूप से PAT शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया गया है। सरकार ने पैट शिक्षकों के लिए पॉलिसी बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा वॉटर गार्ड का मानदेय बढ़ाया गया है और उनके लिए भी पॉलिसी बनाने को हरी झंडी दी गई है।
कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले…
- पांच बिस्वा से कम जमीन मालिक बना सकेंगे घर, कैबिनेट में मंजूरी
- आशा वर्करों को 1000 रुपये का प्रति माह इंसेटिव दिया जाएगा
- बीपीएल परिवार के बच्चियों को पढ़ाई के लिए 5000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी (बेटी है अनमोल योजना)
- चिकित्सा विभाग की 50 पोस्ट्स कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भरी जाएंगी
- तहसील ऑफिस में ड्राइवर की 19 पोस्ट भरीं जाएंगी
- एचपी बिवरेज में क्लास-3 की 39 पोस्ट और क्लास-4 की 33 पोस्ट में तैनाती की जाएगी
- जूनियर इंजीनियर की 32 पोस्ट भरी जाएंगी, जिसमें इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल ट्रेड होंगे
- कृषि विभाग में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भी 40 पोस्ट भरी जाएगी
- पंचायती राज विभाग में 23 पोस्ट अलग-अलग विभाग में भरी जाएंगी
- सोलन के कुनिहार और मंडी के रिवाल्सर में सब-तहसील बनेगी
- सोलन के नौणी में खुलेगा प्राइमरी हेल्थ सेंटर
- आउटसोर्स कर्मियों पर नहीं हुई चर्चा
- सस्ते लोन के साथ विधायकों और पूर्व विधायकों को घर बनाने के लिए पट्टे पर जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी