Follow Us:

कार्यक्रम में 2 घंटे लेट पहुंचे CM, लोगों को नहीं दिया ‘पीने को पानी’

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रदेश की जनता की प्रति कितनी प्रेम-भावना रखते हैं इसका ताजा मामला तब सामने आया जब मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम के दौरान 2 से तीन घंटे लेट पहुंचते हैं और इस बीच स्थानीय लोगों को भूखे-प्यासे मु्ख्यमंत्री का वेट करना पड़ा। यहां तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम आयोजित करने वालों ने भी लोगों को पानी आदि सुविधाएं देने से इंकार कर दिया।

दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री पछाद के शिलाबाग में बिजली विभाग के 33 केबी सब स्टेशन का उद्घाटन करने आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक, उनका यहां 6 बजे आने का कार्यक्रम था लेकिन मुख्यमंत्री कार्यक्रम की टाइमिंग से दो घंटे लेट पहुंचे। इस बीच मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बैठे स्थानीय लोग 4 बजे से भूखे-प्यासे थे।

हद तो तब हो गई जब बिजली बोर्ड के एमडी पीसी नेगी से बात की तो उन्होंने कहा कि जनता को सरकार द्वारा बुलाया गया है। इसलिए यह सब व्यवस्थाएं करने उनका काम नहीं है और मुख्यमंत्री सिर्फ शिलान्यास ही तो करने आ रहे हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री के आते ही एमडी नेगी खुद भी सेवा कार्य में जुट गए और फिर खान-पान का सामान भी आने लगा।