2 सितंबर को मोदी के कैबिनेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसी बीच हिमाचल से किसी एक बीजेपी नेता की मोदी कैबिनेट में लॉटरी लग सकती है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के नेताओं में से किसी एक को कैबिनेट में शामिल करेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश से जेपी नड्डा पहले ही मोदी कैबिनेट के मजबूत स्तंभ हैं।
इसी कड़ी हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर के मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर चर्चाएं तेज हो रही हैं। लेकिन, अनुराग ने इस पर अपना रुख़ साफ कर दिया है कि वह मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बजाय हिमाचल की राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। हालांकि, मोदी कैबिनेट में किसी एक और नेता की जगह बनेगी यह तो पीएम मोदी ही डिसाइड करेंगे।
गौरतलब है कि मोदी कैबिनेट से कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनके अलावा उमा भारती, कलराज मिश्र, संजीव बाल्यान और महेद्र पांडेय समेत आधा धर्जन मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है।