पॉलिटिक्स

सिरमौर में खुद को ‘मामा’ बताकर CM ने लूटा मजमा! लेकिन कर्मचारियों पर कार्रवाई क्यों?

डेस्क। 2022-23 के बजट सत्र के बीच ‘जोइया मामा’ का नारा काफी चर्चाओं में रहा। इस नारे को लेकर बवाल इतना बढ़ गया कि सिरमौर के कुछ कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई हुई तो कइयों पर केस दर्ज हुए। लेकिन वो धारणा है न कि जब चुनाव सिर पर हो तो राजनेता कुछ भी कहने-सुनने-पलटने-मानने को तैयार हो जाते हैं। कुछ इसी तरह अभीव्यक्ति मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करते दिखाई दे रहे हैं। एक वक़्त में जोइया मामा से सीएम ऐसे नाराज हुए थे कि कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरा दी। लेकिन आज मुख्यमंत्री खुद को मामा कहलाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।

दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सिरमौर के हरिपुरधार में एक मेले के समापन समारोह में संबोधन दिया। दैनिक अख़बार के मुताबिक, उन्होंने कहा कि ‘मुझे ठाकुर मामा कहा गया, तो मैं आपके बीच उपस्थित हूं। कांग्रेसी मित्र बहुत परेशान है कि इस मामा ने कुछ भी काम करने को नहीं छोड़ा है। उन्होंने सिरमौरी अंदाज में कहा कि मामा यहां पर आए हैं, तो भांजे और भांजी भी खुश होंगे जिस पर पंडाल बैठे हजारों लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

उन्होंने आगे कहा कि दुश्वारियां भी इस गरीब ‘जयराम मामा’ के टाइम में ही आई। इससे पहले प्रदेश में 5 मुख्यमंत्री रहे, तब कोविड-19 जैसी कोई त्रासदी नहीं आई। कोविड के चलते 2 साल तक मामा और भांजे सभी घरों में रहने को मजबूर हो गए।’

इस संबोधन में मुख्यमंत्री ने कई दफा खुद को ‘मामा’ शब्द से पुकारा। लेकिन सवाल सिर्फ इतना है कि अगर वाकेई में मुख्यमंत्री को इस नारे या शब्द से खीज नहीं थी तो फिर क्यों सिरमौर के कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई। हालांकि साफ नज़र जरूर आता है कि इस साल चुनाव हैं और सिरमौर के ही कर्मियों ने उनकी भाषा में ये नारा या शब्द दिया था। इस लिहाज से अब जब मुख्यमंत्री महोदय उन्हीं के क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे तो पुरानी बातों को भूलाने और खुद को मामा मानने का पैंतरा खेल कर मजमा लूट आए।

Manish Koul

Recent Posts

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लिए अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने भरा नाम

धर्मशाला, 14 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के…

8 hours ago

आंनद शर्मा एक दमदार नेता: मुख्यमंत्री सुक्खू

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के दाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद…

8 hours ago

वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री

बड़सर (हमीरपुर): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं वीरभूमि हमीरपुर से हूं,…

9 hours ago

मतदान के दिन सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे

धर्मशाला, 14 मई: लोकसभा निर्वाचन तथा विधानसभा उपचुनाव के 1 जून को मतदान के चलते…

9 hours ago

जिस्पा में 32 प्रशिक्षुओं को 26 दिवसीय पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स प्रदान किया गया

केलांग 14 मई: जनजातिय जिला लाहौल स्पीति में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के…

9 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा में गले के कैंसर की सफल सर्जरी

फोर्टिस कांगड़ा ने विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं में क्वालिटी मूल्य स्थापित करते हुए अस्पताल के ईएनटी…

9 hours ago