चुनाव आते ही दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर खूब निशाने साध रहे हैं। अभी हाल ही में हमीरपुर के बड़सर से बीजेपी के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल पर निशाना साधा था। इस पर पलटवार करते हुए लखनपाल ने कहा कि बीजेपी विधायक शायद भूल गए हैं कि ये सूचना के अधिकार का जमाना है। उन्होंने कहा कि अगर मेरी संपत्ति को लेकर बलदेव शर्मा को कोई संदेह है तो वे आरटीआई से जानकारी लेकर आरोप साबित करें।
गौरतलब रहे कि बलदेव शर्मा ने आरोप लगाया था कि इंद्रदत्त लखनपाल ने चार साल में 200 रुपए की प्रॉपर्टी बना ली जबकि चुनावों के समय वह कर्ज में डूबे हुए थे। लखनपाल ने पलटवार करते हुए कहा है 200 और 400 करोड़ की संपत्ति को लेकर झूठे आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा, आरोप लगाने की बजाय पूर्व विधायक साबित करके दिखाएं।
लखनपाल ने कहा कि बलदेव शर्मा मुझसे हिसाब मांगने की बजाय अपना हिसाब दें कि जब 15 साल वह विधायक रहे तो उन्होंने क्या किया। लखनपाल ने कहा कि जनता अभी तक बलदेव शर्मा के कारनामों को भूली नहीं है। इसलिए भाषण देकर पूर्व विधायक जनता को गुमराह नहीं कर सकते।