कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व विदेश मंत्री और हाल की में बीजेपी में शामिल हुए एमएम कृष्णा के दामाद के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी में 650 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। आयकर अधिकारियों ने चार दिनों (21 सितंबर से 24 सितंबर) तक लगातार उनके व्यापारिक और आवासीय कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान इनकम टैक्स अधिकारियों को कई कागजात मिले हैं, जिससे 650 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा हुआ है।
यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। आयकर विभाग के मुताबिक इस मामले में नियमों के उल्लंघन की कई बातें सामने आई हैं और इससे जुड़े पुख्ता सबूत मिले हैं। हालांकि आयकर विभाग के छापों के बारे में सिद्धार्थ या एसएम कृष्णा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दें कि सिद्धार्थ भारत में कॉफी आउटलेट की सीरीज कैफे कॉफी डे के संस्थापक-मालिक हैं और जनवरी, 2015 से इसके अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रहे हैं। वह निवेशक भी हैं और उनकी कुछ आईटी कंपनियों में हिस्सेदारी भी है। वह देश में कॉफी के बीजों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक हैं।