Follow Us:

J&K: कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

समाचार फर्स्ट |

जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हुई और दोपहर दो बजे तक रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के चुनाव में 536 सरपंच हलकों के लिए 427 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 4,048 पंच वार्डों के लिए 5,951 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

राज्य के पांच जिलों में से सात जम्मू में, छह घाटी में और दो लद्दाख में हैं, जहां चुनाव हो रहे हैं। राज्य में कुल 3,296 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 1,303 घाटी में जबकि 1,993 जम्मू में है।जम्मू में शनिवार को डोडा, रामबान, राजौरी, किश्तवाड़, कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों में जबकि घाटी के बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, गांदरबल, बडगाम और श्रीनगर जिलों में चुनाव हो रहे हैं।