घुमारवीं में राशन चोरी घोटाले में बीजेपी से जुड़े संलिप्त लोगों को बचाने और मामले को दबाने को लेकर कांग्रेस उग्र हो गई है। सोमवार को राशन घोटाले के विरोध में घुमारवीं में कांग्रेस ने पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी की अगुवाई में बाजार से लेकर एसडीएम ऑफिस तक एक रोष रैली निकाली।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ऑफिस के बाहर धरान प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि पुख्ता प्रमाण होने के बावजूद राशन चोरी घोटाले में संलिप्त बीजेपी से जुड़े लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा की शीघ्र ही राशन चोरी घोटाले की न्यायिक जांच करवाई जाए। अन्यथा घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।