<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने 3 दिन के कांगड़ा जिला के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने पालमपुर मंडल की बैठक भी ली। पालमपुर मंडल इसलिए पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहता है क्योंकि यहां पर इंदु गोस्वामी को बीजेपी ने टिकट दिया था और वह अपना चुनाव हार गई। लेकिन उसके बाद उनका स्थानीय नेताओं के साथ हमेशा 36 का आंकड़ा रहा। जिनमें बात चाहे हम शांता कुमार की करें या स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार की। और इसी लड़ाई के चलते इंदु गोस्वामी ने अपना इस्तीफा भी दे दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री की आज की बैठक इसी तरह के विषयों को लेकर थी।</p>
<p>सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछली बातों को भूल कर अगली रणनीति पर काम करने की चर्चा हुई। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में स्पष्ट तौर पर पार्टी में साथ मिल बैठकर काम करने के आदेश जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को दिए। इस मंडल की बैठक से राजनीतिक कद का एहसास भी पालमपुर की जनता को इंदु गोस्वामी ने करवा दिया है ।</p>
<p>अब यह कहा जा सकता है कि जिस तरह से पिछले दिनों शांता कुमार भी हिंदू गोस्वामी के साथ है कार्यक्रम को में मंच को साझा करने निकले थे। उसी तरह जयराम ठाकुर के कांगड़ा जिले के प्रवास के पहले ही दिन पालमपुर मंडल की बैठक को लेकर एक तरह से संदेश देने का प्रयास बीजेपी कर रही है कि जयराम ठाकुर पूरे प्रदेश में डैमेज कंट्रोल के लिए एक दौरा करने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने आज पालमपुर से कर दी है।</p>
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…
Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…