केंद्र सरकार द्वारा देश की सरकार संपत्तियों को बेचे जाने के विरोध में गुरुवार को युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में कांगड़ा में प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस ने सरकारी संपत्ति को बेचने के विरोध में रोष रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके पश्चात युवा कांग्रेस ने एसडीएम कांगड़ा के माध्यम से केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा।
वहीं, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अजय वर्मा ने कहा कि छात्र राजनीति के चलते आज पार्टी में कुछ कमी आई है। क्योंकि जो बच्चे कॉलेज के समय से किसी संगठन या पार्टी के साथ जुड़ते हैं तो वे उनकी विचारधारा बन जाती है। ऐसे में लगभग 70 फीसदी बच्चे अंतिम समय तक उस संगठन के साथ जुड़े रहते हैं और वे पार्टी का भविष्य होते हैं।
अजय वर्मा ने युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए युवाओं और छात्रों में ज्यादा से ज्यादा जागरुक करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस समय युवाओं को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ने के लिए युवा कांग्रेस और एनएसयूआई को और अधिक मेहनेत करनी होगी।