कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। 122 सीटों के रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई है। बीजेपी सरकार बनाने के करीब पहुंच गई है। बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत है। बीजेपी 110 कांग्रेस 69, जेडीएस 41 और अन्य 2 सीट पर आगे हैं।
शिकारीपुरा सीट से बीएस येद्दियुरप्पा आगे
रामनगर से कुमार स्वामी आगे चल रहे हैं।
चामुंडेश्वरी सीट से सिद्दरमैया पीछे बादामी सीट से आगे
वरुणा से सिद्दरमैया के बेटे यतींद्र आगे
बादामी सीट पर श्रीरामुलु को बढ़त मिल रही है।
दावणगेरे से मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे पीछे चल रहे हैं।
बेल्लारी से रेड्डी बंधुओं को शुरुआती बढ़त मिल रही है।
एचडी देवेगौड़ा के दोनों बेटे एचडी कुमार स्वामी रामनगर और एचडी रेवन्ना होलनर्सीपुरी आगे चल रहे हैं।