Follow Us:

कर्नाटक: 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे कुमारस्वामी, राज्यपाल से की मुलाकात

समाचार फर्स्ट |

कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के बाद हुए बहुमत साबित करने के नाटकीय घटनाक्रम में बीजेपी की हार के बाद अब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन की सरकार बनेगी। शनिवार को हुए फ्लोर टेस्ट में बहुमत के लिए जरूरी विधायक संख्या न होने के चलते बीजेपी की ओर से सीएम येदियुरप्पा ने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद गठबंधन ने एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। कुमारस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया है। वह बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीट पर चुनाव कराया गया था. इस चुनाव परिणाम में बीजेपी 104 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन बहुमत के लिए जरूरी 111 की संख्या से वह पीछे रह गई थी। विधानसभा में भी वह बहुमत हासिल नहीं कर पाई।

कांग्रेस को यहां 78 सीटों पर जीत मिली जबकि जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली। कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि, कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीते हैं।