कुल्लू सदर के विधायक एवं कांग्रेस नेता सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन, वन मंत्री गोविंद सिंह कुल्लू से छलावा करने के आरोप लगाए हैं। विधायक सुंदर ठाकुर ने कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने जिला में एयरपोर्ट बनाने के चक्कर में कुल्लू मनाली स्थित भुंतर एयरपोर्ट का विस्तार रोक दिया है जबकि परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू के लगवैली के लिए स्वीकृत 80 लाख के वन फोरेस्ट रेस्ट हाउस को अपने गृह क्षेत्र मनाली शिफ्ट कर दिया है जो सरासर कुल्लू की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने गृह जिला में हवाई अडड़ा बनाए इसको लेकर हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसके चक्कर में कुल्लू मनाली एयरपोर्ट का विस्कार रोकना यहां की जनता के साथ धोखा करना है इसके किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा।
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार किरतपुर मनाली हाईवे सड़क को भी तेजी से नहीं बना पा रही है। मणिकर्ण सड़क को चौड़ा करने के नाम पर इस सरकार ने जनता से धोखा किया है। इस सड़क को भारत माला प्रोजैक्ट में लेने का प्रचार करते रहे लेकिन हकीकत यह है कि यह सड़क भारत माला प्रोजैक्ट में नहीं डाली गई है। कुल्लू बिजलीमहादेव सड़क का विस्तारीकरण, कुल्लू में सिवरेज के अलावा उन्होंने खादी बोर्ड पर भी कटाक्ष किया कि वह बिचौलिया बना हुआ है। सरकारी विभागों को महंगी बस्तुएं उपलब्ध करवा रहा है जबकि ओपन मार्केट में उनकी उपलब्ध करवाई गई बस्तुएं सस्ते में मिल रही है।
सुंदर सिंह ठाकुर ने इस दौरान प्रदेश सरकार और परिवहन, वन मंत्री पर रोप वे निर्माण को लेकर भी राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिजलीमहादेव रोपवे का अभी तक कोई पता नहीं है। खीरगंगा में रोप-वे लगाने के लिए इंवेस्टर मीट में एक कंपनी आगे आई थी लेकिन सरकार ने उस कंपनी को ऐसे ही वापिस लौटा दिया।