Follow Us:

हिमाचल में चढ़ेगा सियासी पारा, 22 से 29 अप्रैल तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के अंतर्गत आज से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है और इस प्रक्रिया में शिमला, कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर के उपायुक्तों को निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने  कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए चुनाव नामावली की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और इसी दिन से आदर्श आचार सहिंता लागू की गई थी।

उन्होंने कहा कि घोषणा के अनुसार नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आरम्भ होगी तथा 29 अप्रैल तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत 27 अप्रैल को चौथा शनिवार और 28 अप्रैल को रविवार होने के कारण अवकाश वाले दिनों में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र नहीं भरे जाएंगे।

नामांकन पत्रों की छंटनी 30 अप्रैल को की जाएगी तथा 2 मई को नामांकन वापिस लेने की अन्तिम तिथि होगी। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त के कार्यालय में 22 अप्रैलसे 29 अप्रैल, 2019 तक प्रातः 11.00 बजे से दोपहर बाद 3.00 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र फार्म 2ए पर भरे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा, मण्डी संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त मण्डी, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त हमीरपुर, शिमला संसदीय क्षेत्र (अनुसूचित जाति) के लिए नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला के समक्ष भरे जाएंगे।
मतदान 19 मई, 2019 (रविवार) को प्रातः 7.00 बजे से लेकर सायं  6.00 बजे तक होगा तथा मतगणना 23 मई, 2019 (वीरवार) प्रातः 8.00 बजे से आरम्भ होगी।

कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियां

शिमला आरक्षित धनी राम शांडिल 23 अप्रैल, मंडी  सामान्य आश्रेय शर्मा  25 अप्रैल, हमीरपुर सामान्य रामलाल ठाकुर 25 अप्रैल, कांगड़ा सामान्य पवन काजल 29 अप्रैल को नामांकन भरेंगे।