<p>नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सत्ती के उस बयान का पलटवार किया है जिसमें उन्होंने पार्टी फंड की लूटपाट का आरोप लगाया था। अग्निहोत्री ने कहा कि पार्टी फंड की लूटपाट करना बीजेपी की संस्कृति रही होगी क्यूंकि सतपाल सत्ती लम्बे समय से पार्टी के अध्यक्ष हैं। इसलिए लगता है की पार्टी फंड की लूटपाट का उनको अच्छा तुज़रबा रहा होगा ।</p>
<p>उन्होंने कहा कि सतपाल सत्ती मौजूदा राजनीतिक परिपेक्ष में कुंठा से ग्रसित हैं और अपनी आदत के अनुरूप इस तरह की ग़ैरज़िमेदाराना, घटिया बयानबाज़ी कर रहे हैं। जबकि वास्तव में ये निराशा अध्यक्ष पद से राहें रवानंगी की है ।</p>
<p>सीएलपी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अपने अमर्यादित और मनघढंत बयानों के लिए जाने जाते हैं जबकि पार्टी अध्यक्ष के नाते उनको इल्म होना चाहिए की पार्टी फंड पार्टी अध्यक्षों के अधिकार क्षेत्र का मामला होता है। पार्टी फंड विधायक दल के नेता का अधिकार क्षेत्र नहीं है और ना ही इस तरह की लूटपाट कांग्रेस की संस्कृति है । बेहतर होगा की भाजपा अध्यक्ष अपने पद से हटने से पहले अपने गृह ज़िला ऊना में खनन माफ़िया की लूटपाट का भी जवाब दें।</p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…