Follow Us:

अनुराग ठाकुर का लोकसभा सचेतक बनना प्रदेश संगठन के लिए गर्व की बात: मंगल पांडे

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

बीजेपी की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक आने वाले लोकसभा चुनाबों पर ही फोकस रही और टिकट आवंटन को लेकर इस बैठक मैं कोई चर्चा नहीं हुई। बैठक मैं प्रदेश बीजेपी के सभी बड़े नेता उपस्थित रहे और बीजेपी के पन्ना सतर पर काया कार्यशैली चुनाबों के लिए होगी इस पर विशेष चर्चा रही। सिर्फ 2 सांसदों जिन मैं एक तो शांता कुमार और दुसरे अनुराग ठाकुर ऐसे रहे जिन्होंने सतर लिए और इनके इलावा और किसी भी सांसद को मौका नहीं मिला।

बैठक में प्रदेश प्रभारी मंगल पण्डे ने एक तरफ जहां जयराम सरकार की तारीफ की वहीं सांसद अनुराग ठाकुर को लेकर उनका कहना की अनुराग ठाकुर का लोकसभा में सचेतक बनाना हिमाचल बीजेपी संघठन के लिए गर्व की बात है।

वहीं सांसद शांता कुमार के सम्बोधन से कांगड़ा की बीजेपी से बड़ी लॉबी को मायूसी इस लिए हाथ लगी कौंकि उनके भाषण और चर्चा में कहीं भी लोकसभा से कि रिटायरमेंट को लेकर कोई  इशारा तक नहीं मिला। शिमला लोकसभा में अंदरखाते जरूर विक्लप के तलाश की चर्चा रही और मंडी से मुख्यमंत्री खुद कमान संभालने वाले हैं।