मिशन 2019 की तैयारी और चुनाव से पहले सरकार की छवि अच्छी रहे इसको देखते हुए आज यानि 3 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कैबिनेट का चेहरा एक बार फिर बदल रहे है। मोदी के कैबिनेट में 9 नए लोगों के शामिल होने की संभावना है और वर्तमान कैबिनेट में शामिल 6 सांसदों को दूसरी जिम्मेदारी के तहत हटाया जाएगा। ये छह सांसद पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।
सुबह 10.30 बजे राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम रखा गया है जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को सुबह नाश्ते पर प्रधानमंत्री आवास पर बुलाया है।
राष्ट्रपति भवन में सुबह 10:30 बजे केंद्र सरकार के नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। नए नाम जो मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं वे हैं: हरदीप पुरी, के जे अल्फॉन्स, अनंत कुमार हेगड़े, आर के सिंह, गजेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, शिव प्रताप शुक्ला, अश्विनी चौबे और वीरेंद्र कुमार।