12 बजे तक विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने सदन की कार्यवाही स्थगित की थी, लेकिन 12 बजकर 19 मिनट तक भी विधानसभा अध्यक्ष सदन में नहीं पहुंचे। जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष सदन में पहुंचे विपक्ष की तरफ से फिर बीजेपी चीफ विहिप सुरेश भारद्वाज नियम 67 का हवाला देकर चर्चा पर अड़ गए।
संसदीय कार्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष से गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में और हिमाचल सदन की गरिमा का ध्यान रखते हुए विपक्ष सत्र के अंतिम दिन सौहार्द्र पूर्ण ढंग से सहयोग करने की अपील की। ताकि, आज यानी शुक्रवार को महत्वपूर्ण बिलों को पारित किया जा सके।
उसके बाद चर्चा पर अड़ा विपक्ष शांत हो गया और अंतिम दिन चार दिन से चला आ रहा गतिरोध समाप्त कर दिया इसी के साथ सौहार्द पूर्ण तरीके से सदन की कार्यवाही खत्म होने की उम्मीद जगी।