Follow Us:

जहां जमीन मिले वहीं बने एम्स: अनुराग ठाकुर

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने एम्स को लेकर जो अपनी ही पार्टी के भीतर मोर्चा खोला था उस पर अब वह नरम पड़ते नज़र आ रहे हैं। अनुराग ने कहा कि जमीन कहीं भी मिले लेकिन एम्स का शिलान्यास जल्द से जल्द हो। अनुराग ने राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार दोनों से अनुरोध किया है कि एम्स को लेकर जो भी विवाद है उसे तुरंत हल किया जाए और  इस पर अमलीजामा पहनाया जाए।

अनुराग ने कहा कि बिलासपुर में पिछले दो सालों से जमीन खरीदी जा चुकी है लेकिन अभी तक इसका निर्माण नहीं हुआ। यदि जमीन को लेकर दिक्कतें आ रही है तो केंद्रीय मंत्री नड्डा प्रदेश सरकार के साथ कॉर्डिनेट कर कहीं और जमीन उपलब्ध करवाएं। प्रदेश में एम्स की सुविधा को जल्द उपलब्ध करवाया जाए और लोग इसका लाभ जल्द उठाएं।