जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर के अपनी सरकार के प्रति छलके दर्द पर नेता प्रतिपक्ष ने चुटकी ली है। मुकेश अग्निहोत्री ने वीरेंद्र कंवर द्वारा सरकारी कार्यक्रमों में उनकी अनदेखी के बयान पर कहा कि वीरेंद्र कंवर को अपना मामला जनमंच में उठाना चाहिए।
गौरतलब है कि मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा सरकारी कार्यक्रमों में उनकी अनदेखी के ब्यान के बाद विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा हाथ लग गया है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार को गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली के प्रवास पर रहे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर तीखा हमला बोला।
मुकेश ने कहा कि हारे नकारे नेता फर्जी विधायक और फर्जी मंत्री बनकर दनदना रहे हैं। जबकि, जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों की अनदेखी हो रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार पर असंवैधानिक ताकतों का कब्जा है।