बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार अपने गृह जिला बिलासपुर पधार रहे हैं। जेपी नड्डा का यहां पार्टी कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। अपने तीन दिवसीय 7, 8 व 9 अक्टूबर के तय शेड्यूल के तहत बिलासपुर के बाद मंडी और कुल्लू जिलों के दौरे पर रहेंगे। कुल्लू में रात्रि ठहराव के बाद 10 अक्टूबर की सुबह नड्डा का दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। महाराष्ट्र और हरियाणा राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपने अति व्यस्त शेड्यूल के बीच समय निकालकर हिमाचल दौरे पर आ रहे नड्डा बिलासपुर में दुर्गा पूजा उत्सव समिति की ओर से नवरात्र में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
इसी के चलते आज बिलासपुर के परिधि गृह में पार्टी के राज्य अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, संगठन मंत्री पवन राणा और सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा, विधायक सुभाष ठाकुर, जेआर कटवाल, पायल वैद्य, जिलाध्यक्ष राकेश गौतम सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मंत्रणा की और कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की है। इसके बाद भाषा विभाग के सभागार में आयोजित जिला बीजेपी की बैठक में सत्ती ने नड्डा के दौरे को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए।