बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 22 सितंबर को हिमाचल आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, शाह इस बार शिमला या मंडी का दौरा कर सकते हैं। राजनीति को लेकर मशहूर माने जाने वाले शाह हिमाचल में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा नेताओं से मिलेंगे और उनसे चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस दौरान बीजेपी युवा मंडल के हजारों कार्यकर्ता मोदी का स्वागत करेंगे और पार्टी की जीत के मंत्र लेंगे।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है कि क्या मोदी हिमाचल आएंगे या नहीं। हालांकि, प्रदेश बीजेपी के कई नेता मोदी के हिमाचल आने की बात कह चुके हैं लेकिन अभी तक मोदी के हिमाचल दौरे की तारीख नहीं बताई गई है। हो सकता है अमित शाह के साथ मोदी भी हिमाचल आएं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
गौरतलब है कि इससे पहल पीएम मोदी को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही थी कि वह 10 सितंबर को एम्स का शिलान्यास करने बिलासपुर में दस्तक देंगे। लेकिन, अभी तक एम्स के शिलान्यास पर कई अटकलें चली हैं जिसके चलते मोदी के टूअर का प्रोग्राम कोई तय नहीं हुआ है।