Follow Us:

पेपर लीक मामला: युवा कांग्रेस ने शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल, सिटिंग जज से जांच की मांग

पी.चंद |

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। शिमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी की अगुवाई में उपायुक्त कार्यालय के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

निगम भंडारी ने कहा कि पेपर लीक मामले में डीजीपी को हटाया जाना चाहिए। एसआईटी के जिन अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं उनको हटाया जाना चाहिए। इसके अलावा एसआईटी की जांच हाइकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सीबीआई के द्वारा पहले भी कोई जांच अंजाम तक नहीं पहुंच पाई है ऐसे में मामले की न्यायिक जांच ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगें सरकार नहीं मानती है उनकी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी।