कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से अब तीन रजवाड़ा उम्मीदवारों के बीचे टक्कर होगी। जहां कसुम्पटी से कांग्रेस कैंडिडेट अनिरुद्ध मैदान में हैं, तो वहीं बीजेपी ने ज्योति सेन को चुनावी दंगल में उतारा है। लेकिन, इसी बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साले और ज्योति सेन के देवर पृथ्वी विक्रम सेन ने बीजेपी में बगावत का बिगुल फूंक दिया है और अपनी भाभी के खिलाफ कसुम्पटी से आजाद नामांकन दाखिल कर दिया गया है।
पृथ्वी के नामांकन भरने के बाद बीजेपी की दिक्कतें बढ़ गई है और अब एक ही परिवार में वोट का बंटवारा हो सकता है जो कि कांग्रेस उम्मीदवार के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। पृथ्वी विक्रम सेन ने बीजेपी पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है की पिछले तीन सालों में उन्होंने बीजेपी के लिए काम किया, लेकिन ऐन मौके पर उन्हें धोखा दे दिया गया। इसलिए वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।