पॉलिटिक्स

कर्मियों के लिए पेंशन नहीं तो माननीयों के लिए क्यों? नेता कर्ज लेकर पी रहे ‘घी’!

शिमला: एक वक्त था जब देश के नेता गरीब जरूरतमंद के लिए विकास के नाम पर सरकार बनाते थे. वास्तव में नेता सेवा भाव से राजनीति में आते थे. देश की आम जनता के लिए योजनाएं बनती थी. उसके बाद सरकारी कर्मियों पर आधारित नीतियां बनने लगीं. सरकार के लिए सरकारी कर्मी वोट बैंक का सबसे बड़ा साधन बन गए. जन सेवक व सरकारी कर्मचारी में बड़ा अंतर ये होता है कि सरकार अफसरशाहों के साथ नीतियां बनाती है ये सरकारी कर्मी उन्हें धरातल पर लागू करने का दम्भ भरते हैं और इन्हीं के इर्द गिर्द राजनीति का पहिया घूमता है.

ये भी निर्बाध सत्य है कि जिस भी सरकार से कर्मचारी नाराज़ हो गया वह सत्ता से बाहर हो गई. हिमाचल में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का उदाहरण सबके सामने है. जिन्होंने “No Work No Pay” लागू कर अपने लिए मुख्यमंत्री के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर लिए. अटल बिहारी वाजपेयी के समय पेंशन बन्द करने का निर्णय हुआ था. उसके बाद भाजपा को सत्ता में आने के लिए 2014 तक का इंतज़ार करना पड़ा था.

लेकिन अब तो कर्मचारियों का ये गुरुर भी टूट रहा है क्योंकि सरकारी दफ्तरों का धड़ाधड़ निजीकरण हो रहा है. ठेकेदार के सौजन्य से भर्तियां की जा रही हैं. जो सरकारी कर्मी हैं वह भी पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष कर रहे हैं. देश बदल रहा है क्योंकि नेता अपने फायदे के हिसाब से नियम कानून बनाते है.अपनी सुख सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाता है. फ़िर भले ही देश प्रदेश कर्ज की गर्त में क्यों न डूब जाए. ये बात इसलिए बतानी पड़ रही है क्योंकि जो नेता कभी समाज सेवा करने राजनीति में आते थे वह अपनी सेवा में लग गए है। हिमाचल प्रदेश ही 70 हज़ार करोड़ के कर्ज के बोझ तले दब चुका है ये कर्ज निरंतर बढ़ रहा है.

हिमाचल प्रदेश में नेता बढ़ते कर्ज़ को लेकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे है. कांग्रेस के नेता हर्षबर्धन चौहान ने फ़िर से ये बहस छेड़ दी है. उन्होंने कहा की कांग्रेस सत्ता में आई तो VIP Culture खत्म करेंगे. ये तो भविष्य के गर्भ में छिपा है लेकिन सवाल यहाँ ये उठता है कि नेता बनने से पहले जिस व्यक्ति के पास कुछ नही होता व चुनाव जीतने के बाद करोड़ पति कैसे बन जाता है। यहाँ तक की ग्राम पंचायत प्रधान से लेकर पंच तक 5 साल में साधन सम्पन कैसे हो जाते हैं?

नेताओं के लिए तो पेंशन का प्रावधान है फ़िर चाहे वह शपथ के बाद एक दिन ही प्रतिनिधित्व करे, वह पेंशन का हक़दार है. लेकिन कर्मचारी अपनी सारी जिंदगी सरकार की सेवा में लगा देता है उसको पेंशन नही, फ़िर कर्मी तो नाराज़ होंगे, नेताओ को पहले अपनी पेंशन बन्द करनी चाहिए बाद में कर्मियों की, तब शायद विवाद न बढे. समाधान ये भी हो सकता है की नेता से लेकर कर्मी तक को न्युनतम पेंशन का प्रावधान हो. देश का घाटा कर्मियों से ही नही नेताओं के एशो आराम पर भी तो हो रहा है.

आपको सन् 1974 के दौर की भी याद दिलाते है जब एक चूड़ियां बेचने वाले दुकानदार की वजह से हिमाचल में माननीयों के लिए पेंशन लगी थी। मेवा से 1967 से 1972 तक विधायक रहे अमर सिंह जब चुनाव हारे तो उनको परिवार का गुजारा चलाने के लिए चूड़ियां बेचनी पड़ी। डॉ परमार ने जब ये देखा तो उनका मन पसीज गया व 300 रुपए पेंशन का प्रावधान विधायकों के लिए कर दिया। आज 300 रुपए की ये पेंशन 80 हज़ार को पार कर गई। प्रदेश पर कर्जा 70 हज़ार करोड़ पार कर गया। प्रदेश में बेरोजगारी 10 लाख को पार कर गई। जनता त्रस्त कर्मचारी पेंशन मांग रहा है. नौकरी ठेके पर है. कर्मचारी को पेंशन तो युवाओं को रोजगार की टेशन है. उधर शपथ लेने के बाद माननीयों को पेंशन की मौज है.

उधर अपने आप को जनता का हितैषी बताने वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में माननीयों का वेतन बढ़ा दिया है. वेतन लगभग दोगुनी वृद्धि की गई है. इस पर भी सवाल उठ रहे हैं. दल कोई भी हो सत्ता में आने के बाद जनता का कम अपना ध्यान ज्यादा रखते हैं.

Balkrishan Singh

Recent Posts

ध्रोबिया में सड़क निर्माण से खुशी की लहर, पूर्व विधायक काकू ने दिया विकास का संदेश

Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…

13 hours ago

पर्यटन निगम को राहत: 31 मार्च तक खुले रहेंगे 9 होटल, हाईकोर्ट का फैसला

High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…

14 hours ago

एनसीसी दिवस: धर्मशाला कॉलेज में 75 यूनिट रक्तदान, नशा मुक्ति का संदेश

NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…

14 hours ago

शनिवार से कुंजम दर्रा यातायात के लिए पूरी तरह बंद , नोटिफिकेशन जारी

Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…

14 hours ago

महाराष्ट्र-झारखंड नतीजों के बीच शिमला में राहुल और सोनिया गांधी

Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…

15 hours ago

मां का खौफनाक कदम: दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी करनी चाही पर नहीं आई मौत

Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…

15 hours ago