प्रदेश सरकार ने विधायकों और पूर्व विधायकों को सस्ते दामों और पट्टे पर जमीन उपलब्ध करवाने की बात कही है। प्रदेश कोंग्रेस के इस निर्णय का समाज सेवी संजय शर्मा ने कड़ा एतराज किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधायकों के लिए मकान और ज़मीन का प्रबंध तो कर ही दिया है और उन्हें गरीब साबित किया है। संजय ने विधायकों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि ऐसे में अब उनको अब सस्ते राशन की जरुरत भी पड़ेगी! इसके लिए 'सरकार को विधायकों के लिए रिलीफ फंड' का प्रावधान भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश के गरीबों की कोई चिंता नहीं है और लोग गरीबी में मर रहे हैं और सरकार विधायकों को ही सारी सुविधाएं देने में लगी हुई है। संजय ने इस दौरान विधायकों विपक्ष के नेताओं और प्रदेश के उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों के लिए राशन भी भेजा।
उन्होंने कहा कि विपक्ष और सरकार के लोग आये दिन एक दूसरे का पुतला फूंकते हैं लेकिन जब बात आती है अपने फायदे की तब विपक्ष भी मुहं नहीं खोलता। उन्होंने कहा कि लोगों से जनसहयोग की अपील की जायेगी और जो धन राशि जमा होगी उससे समय-समय पर राशन विधायकों को भेजा जायेगा।