Follow Us:

PM मोदी ने किया दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बांध का उद्धघाटन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को 67 साल के हो गए। बीजेपी इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मना रही है। पीएम मोदी अपना जन्मदिन गुजरात में मना रहे हैं। वह शनिवार की रात को ही गुजरात पहुंच गए थे। मोदी ने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया। फिर उन्होंने सरदार सरोवर बांध का उद्धघाटन किया। खराब मौसम की वजह से चॉपर को उतरने में दिक्कत हुई। इसलिए कार्यक्रम लेट शुरू हुआ। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। इसके बाद मोदी नर्मदा के पास बन रहे सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा के काम को देखने जाएंगे। वह विशालकाय मूर्ति अगले साल के जून तक बनकर तैयार होनी है। बाद में पीएम कुछ और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

बीजेपी 17 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी और देशभर में उसके कार्यकर्ता चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर तथा स्वच्छता अभियानों में हिस्सा लेंगे। पार्टी के एक नेता ने बताया कि अपने शीर्ष नेता का जन्मदिन देशभर में सेवा दिवस के रूप में मनाने की योजना के तहत भाजपा प्रमुख अमित शाह रांची में, वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली के कीर्तिनगर में, रेल मंत्री पीयूष गोयल चेन्नई में , मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर मुम्बई में होंगे। सभी मंत्री और पार्टी नेता देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।