मोदी सरकार ने देश के गरीबों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल ऊर्जा भवन में ओएनजीसी के एक कार्यक्रम में 'सौभाग्य योजना' लॉन्च की है। इस योजना के तहत देश के गांव और शहर के गरीब परिवारों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
जनसंघ के संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत देश के 4 करोड़ परिवारों को बिजली मुहैया कराने का लक्ष्य है।
क्या है 'सौभाग्य योजना'
- योजना के तहत हर घर को 5 एलईडी बल्ब, एक पंखा और एक बैटरी दी जाएगी
- सरकार बिजली उपकरणों के मरम्मत का पांच साल तक उठाएगी खर्च
- योजना से तीन करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
- योजना पर कुल 16320 करोड़ रुपए आएगा खर्च
- फिलहाल इसके लिए बजटीय 12 हजार 320 करोड़ रुपये आवंटित
- 31 मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य
मोदी ने कहा 'आज से प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना यानी सौभाग्य योजना की शुरुआत हो रही है। आजादी के बाद भी देश के 4 करोड़ परिवारों तक बिजली नहीं पहुंची है। बिन बिजली वालों के घरों में बिजली पहुंचेगी तब उनका भाग्य चमकेगा। तभी उनके लिए सौभाग्य होगा।
न्यू इंडिया के हर गांव में बिजली नहीं बल्कि हर घर में बिजली कनेक्शन होगा 4 करोड़ घरों में आज भी बच्चे लालटेन की रोशनी में पढ़ रहे हैं। देश के हर घर को बिजली कनेक्शन से जोड़ने का आज हम संकल्प लेते हैं। मोदी ने कहा कि बिजली कनेक्शन देने सरकार खुद गरीब के घर जाएगी।