Follow Us:

पन्नू की धमकियों पर सियासत, कांग्रेस ने पूछा- चुनाव से क्या है कनेक्शन?

|

पी.चंद, शिमला।

हिमाचल प्रदेश में पन्नू की धमकी को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि “पन्नू साहेब” हिमाचल को धमकियां दे रहे हैं। इससे पहले भी वह इस तरह की धमकियां दे चुके हैं। सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इसकी क्या जांच की ये बताएं। उन्होंने सवाल उठाया कि पहले भी उपचुनावों के समय इस तरह की धमकियां दी गईं थी। अब भी नगर निगम शिमला के चुनाव से पहले इस तरह की धमकियां दी जा रही हैं। इसका क्या कनेक्शन है?

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुन्नू की धमकियों लेकर कहा कि इस तरह की धमकियां पहले भी मिलती रही हैं। उनकी धमकियों को वह गंभीरता से नहीं लेते हैं। बावजूद इसके सरकार अलर्ट पर है।

बता दें कि हिमाचल के ऊना, मंडी और कुल्लू में प्रतिबंधित झंडों पर की गई पुलिस की कार्रवाई का मामला तूल पकड़ गया है। मामला धमकियों तक जा पहुंचा है। पहले से ही हिमाचल को धमकियां दे रहे पन्नू भी इस मामले में कूद पड़े हैं। ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ की ओर से पन्नू ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की चेतावनी दी है।

पन्नू ने मुख्यमंत्री के नाम ख़त लिखकर और वीडियो संदेश जारी कर पन्नू ने हिमाचल में भिंडरावाले की फोटो और खालिस्तानी झंडे लगी गाड़ियों को रोकने पर ऐतराज जताया है। चिट्ठी में बताया गया है कि 29 अप्रैल को शिमला में झंडा फहराया जाएगा जो 1966 तक पंजाब की राजधानी थी।