राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इनदिनों शिमला के छराबड़ा स्थित रिट्रीट में छुट्टियां मना रहे हैं। गुरुवार को सुबह राष्ट्रपति ने शिमला में वन्य प्राणी सेंचुरी का दौरा किया। वे इससे पहले ठीक एक साल पूर्व बिहार के राज्यपाल के रूप में इस केचमेंट एरिया और सेंचुरी का दौरा कर चुके हैं।
सेंचुरी से वापस आने के बाद हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में स्थित मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस रिट्रीट चले गए। इस स्थान को हसन वैली के नाम से जाना जाता है।