राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉक्टर यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय में मानद उपाधि लेने से इंकार कर दिया। विश्वविद्यालय का तोहफा अस्वीकारते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि 'मैं आपकी भावनाओं की कदर करता हूं, लेकिन मैं उपाधि के काबिल नहीं'। ये कहकर राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय की भेंट स्वीकार नहीं की।
ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को हिमाचल पहुंचे थे। सोमवार को वे सोलन में वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के 9वें दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता करने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए और डिग्रियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।